31 मई, 2018, विश्व तम्बाकू निषेध दिवस – वाराणासी उत्तर प्रदेश

वाराणसी (उ प्र) – तम्बाकू मुक्ति दिवस के अवसर पर ब्रहमाकुमारीज वाराणसी द्वारा दिनांक 31 मई 2018 को प्रभात फेरी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया | उक्त अवसर पर शहर के मध्य स्थित मलदहिया चौराहा से लहुरावीर क्वींस कॉलेज तक आयोजित प्रभात फेरी को वाराणसी शहर उत्तरी के माननीय विधायक रविन्द्र जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया |
प्रभातफेरी में माननीय विधायक के अलावा मुख्य चिकित्सा अधिकार डॉ वी वी सिंह, एस पी प्रोटोकाल विकास कुमार वैद्य, मंडलीय मद्य निषेध अधिकारी रामसेवक यादव, राजकीय क्वींस कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश सिंह भी शामिल रहे |  यात्रा के क्वींस कॉलेज पहुचने पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया |
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि माननीय विधायक रविन्द्र जयसवाल ने कहा की हमें तम्बाकू एवं शराब जैसे हर नशीली चीजों का बहिष्कार करना होगा | इस दिशा में संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा की आपके मेहनत का परिणाम है की आप देश व विश्व में लाखों लोग व्यसनों से मुक्त हो खुशहाल जीवन जी रहे हैं | हमें उ प्र से भी शराब बंदी के लिए कोई सार्थक प्रयास करना होगा | जिसकी शुरुवात हम एक दिवसीय उपवास से करेंगे |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी वी सिंह ने कहा इन व्यसनों के कारण लोग मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं | हमें अपनी दृढ इच्छा शक्ति से इसको त्यागना होगा | हम संस्था द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयास की सराहना करते हैं | एस पी प्रोटोकोल विकास कुमार वैद्य ने कहा की हमें बुराईयों को छोड़ने की आतंरिक मनोबल बढाने के लिए संस्था द्वारा सिखाई जाने वाली राजयोग की शिक्षा को जीवन में अपनाना होगा | कार्यक्रम को मंडलीय मद्य निषेध अधिकारी,राजकीय क्वींस कॉलेज के प्राचार्य, बी के वंदना बहन, बी के अंजलि बहन, बी के सरोज बहन, बी के दुर्गा बहन ने भी संबोधित किया |
 
कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ बी के तापोशी बहन ने और धन्यवाद ज्ञापन संयोजक वी के विपिन भाई ने किया | प्रतिज्ञा बी के पूनम बहन ने कराया | कार्यक्रम में व्यसनों के अधीन लोगों से संतप्त भारत माँ और आज के युवा की दुर्दशा को प्रतिकात्मक रूप में दर्शाया गया | अंत में माननीय विधायक एवं अन्य अतिथियों के साथ ब्रह्माकुमारी बहनों ने व्यसनों की होलिका जलाकर लोगों से इससे मुक्त होने की अपील की |

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.