“मेरा उत्तराखंड, व्यसन मुक्त उत्तराखंड पार्ट 2”

  • Banner-6x4--Hindi-web
  • Banner-6x4--Eng.jpg-web
  • Banner-6x4--Hindi-web

ओम शांति आपको जानकर हर्ष होगा कि मेडिकल रिंग विंग (RERF) अपनी राष्ट्रव्यापी अभियान “मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत” के अंतर्गत मेरा उत्तराखंड व्यसन मुक्त उत्तराखंड पार्ट वन (देहरादून से श्रीनगर गढ़वाल) के बाद “मेरा उत्तराखंड व्यसन मुक्त उत्तराखंड ”पार्ट 2 का भव्य उद्घाटन दिनांक 3 दिसंबर 2019 को रुद्रपुर में कर रहा है ।  यह अभियान रुद्रपुर से पंतनगर, किच्छा मंडी, लाल कुआं, हल्द्वानी, नैनीताल, भीमताल, रानीखेत, द्वाराहाट, चौखुटिया, भिकियासेन, रामनगर, काशीपुर, बाजपुर, सितारगंज से होते हुए खटीमा पर 19 दिसंबर को समाप्त होगा ।

आज व्यसन महामारी की तरह दुनिया भर में फैले हुए हैं ।  पूरे विश्व में प्रतिवर्ष 70 लाख लोगों की मृत्यु तंबाकू के कारण होती है ।  भारत वर्ष में प्रतिवर्ष 12 लाख लोगों की मृत्यु केवल तंबाकू के कारण होती है ।  हर 6 सेकंड में एक व्यक्ति तंबाकू संबंधी बीमारियों से मृत्यु का ग्रास बनता है ।  तंबाकू एक ऐसा जहर है जो अपने 67 प्रतिशत उपभोक्ताओं को उपहार में मृत्यु देता है ।  इससे 13 तरह के कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है ।  एक सिगरेट हमारे जीवन को 5 से 11 मिनट तक कम करती है ।  पूरे विश्व में 30 लाख लोग प्रति वर्ष  शराब के कारण मृत्यु को प्राप्त होते हैं ।  पूरे विश्व में होने वाली मृत्यु का 5% शराब के सेवन के कारण है । भारत वर्ष में प्रतिवर्ष शराब के कारण 2 लाख 60 हजार लोगों की मृत्यु होती है।  इनमें से 1,40,000 लिवर खराब होने के कारण, 30,000 कैंसर के कारण एवं 1 लाख शराब पीकर एक्सीडेंट के कारण मृत्यु को प्राप्त होते हैं ।  WHO 2018 की रिपोर्ट के अनुसार हर 96 मिनट में एक भारतीय शराब के कारण मृत्यु का ग्रास बनता है । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी को नशे के चंगुल से छुड़ाना है । युवा पीढ़ी को जागरूक करके यदि हम नशे की आदत से बचा लेते हैं, तो भविष्य का भारत व्यसन मुक्त भारत होगा ।  इसके अतिरिक्त हमारा उद्देश्य सामान्य नागरिकों में नशे से होने वाली बीमारियां जैसे कैंसर, हृदय रोग, टीवी, फेफड़ो की बीमारियां, लकवा, आंखों की बीमारियां एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है ।  हमारा एक और उद्देश्य नशे की लत में फंसे हुए भाई बहनों को राजयोगी जीवन शैली द्वारा सशक्त करना तथा नशे की आदत से छुटकारा दिलाना है ।  अतः राजयोग मेडिटेशन एवं ईश्वरीय ज्ञान जो कि स्वयं परमपिता परमात्मा शिव ने आकर सिखाया है, द्वारा अपनी जीवन में खुशी, शांति और समृद्धि को अनुभव  करने के लिए आपको हम आपके नजदीकी ब्रह्मा कुमारीज़ सेंटर पर आत्मिक प्रेम से  आमंत्रित करते है । 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.