World No Tobacco Day, 31st May, 2019 – Sadabad (UP)

सादाबाद, उत्तर प्रदेश: प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय सादाबाद के तत्वावधान में आज 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में “मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत” के बैनर तले शिव शक्ति भवन से एक रैली  निकाली गयी ।  यह रैली जवाहर बाजार मुख्य बाजार से होती हुई गणेश द्वार से होती हुई विनोबा नगर चौराहे पर सम्पन्न हुई । रैली में सर्वजन हाथो में शिव ध्वज व व्यसन मुक्ति अभियान के पटकें और साथ में सभी एक ध्वनि में नारे लगाते हुए चल रहे थे “कब तक पियोगे तुम शराब , बीवी बच्चों का जीवन होगा खराब”  “मानव जीवन के तीन डाकू , बीड़ी सिगरेट और तंबाकू”, “एक दो तीन चार बीड़ी तंबाकू का करो बहिष्कार” । इस रैली का  मुख्य उद्देश्य लोगों को तंबाकू से होने वाले स्वस्थ्य नुकसान के विषय में सचेत करना था । साथ ही, इसके नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित कराया । सेवाकेन्द्र प्रभारी  बी .के .भावना बहन ने बताया वर्तमान समय दुनिया भर में हर साल 70 लाख से अधिक मौतों का कारण बनता जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सदस्य राज्यों ने 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस की शुरुआत की थी।
कई लोग सोचते है कि जो लोग धूम्रपान करते उन्हीं को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी होती है लेकिन आप ये बात नहीं जानते है कि उनके साथ बैठने से हर साल लाखों लोगों की मौत धुएं के कारण होती है। इतना ही नहीं वातावरण में सिगरेट के अवशेषों में 250 से ज्यादा घातक रसायन स्मोकिंग करने के कई घंटो तक रहते है।
आम तौर पर सिगरेट पीने वाले और धुएं के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों को धूम्रपान के दुष्प्रभाव का सामना करने वालों की श्रेणी में रखा जाता है, लेकिन अब नुकसान का यह दायरा बढ़ गया है। इसमें एक तीसरी कड़ी जुड़ गई है और यह तीसरी श्रेणी है, ‘थर्ड हैंड स्मोकर्स’ की। थर्ड हैंड स्मोकिंग दरअसल सिगरेट के अवशेष हैं, जैसे बची राख, सिगरेट बट, और जिस जगह तंबाकू सेवन किया गया है, वहां के वातावरण में उपस्थित धुंए के रसायन। बंद कार, घर, आफिस का कमरा और वहां मौजूद फर्नीचर, आदि धूम्रपान के थर्ड हैंड स्मोकिंग एरिया बन जाते हैं।
वहीं स्मोकिंग करने के बाद जो राख एशट्रे में रखते है और सिगरेट खत्म हो जाने के बाद जो बट बड़ी शान से कुचल देते है। जो कि सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। इसलिए स्मोकिंग नहीं करें । ऐसा करने से हमारे बच्चों के अंदर भी यही संस्कार पड़ते है।
 रैली के मध्य में भाजपा नेता सुनील गौतम ने कहा संस्था द्वारा निकाली जा रही व्यसन मुक्ति अभियान की रैली का यह कार्य सराहनीय है । अगर अपने जीवन को स्वस्थ रखना है तो यह बीड़ी , गुटका , तंबाकू छोड़ना आवश्यक है । कुछ समय पहले वह खुद गुटका का सेवन करते थे । आदरणीय भावना बहन जी के कहने पर मैने खुद गुटका खाना छोड़ दिया ।
सब इस्पेक्टर सुशील शर्मा ने इस अभियान के लिये संस्था की भूरि भूरि प्रशंशा की और बधाई दी ।
इस अवसर पर बी .के .किशोर भाई , बी .के .बबिता बहन , राधा बहन , हीरा लाल भाई , प्रीतम भाई , महेश भाई , मिथलेश बहन , गुंजन बहन और अन्य उपस्थित थे ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.