राष्ट्रपति मुर्मू ने मयूरभंज में ‘व्यसन मुक्त ओडिशा’ अभियान शुरू किया

ब्रह्मकुमारिज़ रायरंगपुर ने 4 मई 2023 को भारत के माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नशा मुक्त ओडिशा अभियान का आयोजन किया । हमारे सम्मानित अतिथि ओडिशा के माननीय राज्यपाल, प्रो. गणेशी लाल, भारत के जनजातीय मामलों के राज्य मंत्री, बिशवेसर टुडू, श्री सुकांत रथ, एडीएम, सीएसआर, जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड ने दर्शकों को संबोधित किया।आरईआरएफ के मेडिकल विंग के सचिव डॉ. बनारसीलाल ने स्वागत भाषण दिया। बीके कमलेश दीदीजी, उप-क्षेत्रीय प्रभारी, कटक, बीके नीलम दीदीजी, उप-क्षेत्रीय प्रभारी, नबरंगपुर, बीके सुप्रिया दीदी, केंद्र-प्रभारी, रायरंगपुर, की दिव्य उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम का समन्वय बीके अरुण साहू, राउरकेला द्वारा किया गया। इस आयोजन में लगभग 1000 स्थानीय लोगों और बीके ने भाग लिया और अभियान के उद्देश्य और उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रेरित हुए। भविष्य में यह अभियान विभिन्न प्रकार के नशामुक्ति कार्यक्रमों, रैलियों और कार्यशालाओं का आयोजन करेगा ताकि युवाओं, स्लम क्षेत्रों आदि में जागरूकता पैदा की जा सके।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को ओडिशा के मयूरभंज जिले के हाटबद्र गांव में ब्रह्मकुमारिज़ के ‘नशा मुक्त ओडिशा’ (Addiction Free Odisha) अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नशा मानव समाज के लिए अभिशाप है और दृढ़ संकल्प तथा आध्यात्मिक पाठ्यक्रम के माध्यम से इसे हराया जा सकता है। बता दें, राष्ट्रपति मुर्मू अपने गृह जिले मयूरभंज के तीन दिवसीय दौरे पर थी। नशा को बीमारी बताते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि यह सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक और मानसिक अभिशाप है। उन्होंने कहा कि नशा परिवार और समाज में तनाव पैदा करता है। इसलिए इसके दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि जब लोग नशे के बुरे प्रभावों को समझेंगे तो निश्चित रूप से इसे छोड़ने की कोशिश करेंगे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.