Shantivan- Inauguration of Health & Happiness Retreat- 3D हेल्थकेयर कार्यक्रम का शुभारम्भ

Inauguration of Health & Happiness Retreat at Brahma Kumaris HQ3डी हेल्थकेयर कार्यक्रम का शुभारम्भ
आबू रोड, 19 अप्रैल। गलत खान-पान और अनियमित दिनचर्या के कारण आज तेजी से लोगों में हृदय रोग बढ़ रहा है। यदि हम समय रहते अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव नहीं आया तो आने वाला समय बहुत मुश्किलों भरा होगा। उक्त उद्गार कोरोनरी आर्टरी डिजीज के डायरेक्टर तथा हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सतीश गुप्ता ने व्यक्त किये। वे हृदय रोगियों के 3डी हेल्थकेयर कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भारत सहित दुनिया में तेजी से यह बीमारी बढ़ रही है। इसका मूल कारण लोगों के जीवन में नकारात्मकता, तनाव, डिप्रेशन, गलत खानपान के कारण भारत हृदय रोग की वैश्विक राजधानी बनने की ओर है। अब लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं। इसलिए प्राचीन पद्धति को अपना रहे हैं। इसलिए राजयोग ध्यान और आध्यात्मिक ज्ञान से जीवन में सकारात्मक बदलाव आयेगा। परमात्मा शिव के इस महायज्ञ में तन और मन को स्वस्थ रहने की दवा मिलती है।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन ने कहा कि हम सभी शरीर नहीं बल्कि आत्मा है। इस भाव से हमारे शरीर से ध्यान हट जाता और आत्मिक शक्ति मिलनी प्रारम्भ हो जाती है। इससे कर्मेन्द्रियों पर नियंत्रण रखने में मदद मिलती है। राजयोग के अभ्यास से आत्मिक शक्ति बढ़ती है। इससे ही हमारी कर्मेन्द्रियां और ज्ञानेन्द्रियों दोनो ही एक्टिव हो जाती है।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय ने कहा कि इस कार्यक्रम से हजारों लोगों के जीवन में सुधार आया है। कई ऐसे पेशेंट थे जो चल भी नहीं पाते थे लेकिन वे आज सम्पूर्ण स्वस्थ होकर जीवन जी रहे हंै। मेडिकल प्रभाग के संचव बीके डॉ बनारसी ने कहा कि मेडिकल प्रभाग पिछले 20 सालों से लोगों के जीवन में सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत है। इसलिए आज भी यह कैड कार्यक्रम को चलाया जा रहा है।
सात दिन तक चलेगा शिविर: यह कैड (CAD) कार्यक्रम 7 दिनों तक चलेगा। जिसमें भोजन, डाइट, एक्सरसाइज तथा मेडिटेशन और मेडिसीन की सहायता से पूरा अभ्यास कराया जाता है। इसके साथ ही प्रात: तथा सायं काल की दिनचर्या के अनुरूप ही कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।