International Conference on ‘Yoga for Universal Peace and Holistic Well-being’

नयी दिल्ली, 17 मार्च आज स्थानीय सिरीफोर्ट सभागार में एक भव्य सार्वजनिक समारोह में ‘विश्व शांति-समय की पुकार है’ विषय के ऊपर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय योग महासम्मेलन का दीप प्रज्योलन के साथ शुभारम्भ हुआ। 

केंद्रीय आयुष मंत्रालय के सहयोग से  एवं प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा आयोजित इस उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध प्रेरणादायी आध्यात्मिक वक्ता  बी के शिवानी ने  कहा की इस सम्मलेन की मुख्य उद्देश्य हे राजयोग की सही व्याख्या एवं इसे प्राप्त आतंरिक शांति, शक्तियां और स्वस्थ्य की सहज और सततः अनुभूति करना।

ऑस्ट्रेलिया से पधारे चार्ल्स हॉग ने कहा योग विशेषकर राजयोग और आध्यात्मिकता ही भारत की विश्व केलिए सबसे बड़ा देन है।
ऑस्ट्रेलिया के सुश्री किम वेनेर के द्वारा स्पेशल योग डांस लोगों को मन्त्र मुग्ध किया। लोगों ने खड़े होकर सुश्री की सम्मान की I
यूरोप से अंटोनी ने अपनी जीवन में राजयोग से हुई  सकारत्मक और सुखद परिवर्तन पके बारे में अनुभव वांटा।
यूरोप के ब्रह्मा कुमारिज प्रमुख बी के जयंती ने  राजयोग से व्यक्तित्व परिवर्तन और विमारियों के निदान के बारे में चर्चा की.
 
अमेरिका देश समूह के मुख्या ब्रह्मा कुमारी मोहिनी ने अपनी पचास साल की राजयोग जीवन से अनेकानेक प्राप्तियों और हजारों जनजीवन को सही दिशा प्रदान करने की बात कही।
ऊपस्थित लोगों को सामूहिक राजयोग की अभ्यास और अनुभूति कराकर विदेशी राजयोगियों ने लोगों के मन में गहरी शांति और स्थिरता लाये।

 

You may also like...

5 Responses

  1. Yogendra Kumar Saini says:

    HI, I would like to attend with my wife for the event. do i need to register separately or how do i do that?

  2. Dr. B.A.Prajapati says:

    Kindly please inform me when the registration for 34th MBM conference starts

  3. Dr. B.A.Prajapati says:

    Om shanti. Can you please guide me how can I become member of Medical wing?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.