International Day of Yoga 2017 – Abu Road, Rajasthan

हजारों लोगों ने किया योग, हमेशा जीवन में शामिल करने का लिया संकल्प

आबू रोड, 21 जून । आबू रोड के रेलवे ग्राउण्ड में ब्रह्माकुमारीज संस्थान, आयुष मंत्रालय तथा नगरपालिका आबू रोड, पतंजलि तथा आर्ट आफ लिविंग के संयुक्त तत्वाधान मेंअन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इसमें ब्रह्माकुमारीज संस्था, रेलवे, स्कूली बच्चों तथा स्थानीय बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। प्रात: काल सात बजे प्रारम्भ हुए इस योग कार्यक्रमका शुभारम्भ जिला प्रमुख पायल परसराम पुरिया, आबू रेवदर विधायक जगसीराम कोली, ब्रह्माकुमारीज संस्था के मेडिकल प्रभाग के सचिव डा0 बीके बनारसी, शांतिवन अभियन्ताबीके भरत, यूआईटी चेयरमैन सुरेश कोठारी, आबू रोड पालिका विधायक सुरेश सिंदल कई लोगों ने दीप जलाकर किया।

कार्यक्रम में एक-एक करके योग प्रशिक्षकों ने योग से होने वाले लाभ और उसे करने के तरीके बताये। करीब एक घंटा तक चले इस कार्यक्रम में सभी योगों का पूरा अभ्यासकराया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलायें शामिल हुए। इसके बाद प्रार्थना और जगसीराम कोली के संकल्प पत्र के साथ समापन हुआ।

इस समारोह में आर्ट आफ लिविंग, पतंजलि समेत कई संस्थायें भी शामिल हुई। इसके साथ ही आर्ट आफ लिविंग की गीता अग्रवाल, विडियो कुंदनमल दवे, योग प्रशिक्षकबीके विन्देश्वरी, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके गीता, डा बीके सविता समेत कई लोग शामिल हुए।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.