Deaddiction programme in Degloor-Taluka, Maharashtra

ब्रह्माकुमारीज मेडिकल विंग तथा बीदर जिले के सामाजिक, शैक्षणिक संस्थान, सरकारी और गैर सरकारी संगठन के संयुक्त प्रयास से शाइन कॉलेज के ऑडिटोरियम में  नशा मुक्त बीदर अभियान के अंतर्गत के विभिन्न संगठनों के  पदाधिकारियों के बीच मीटिंग का आयोजन किया गया। पौधे को जल अर्पण कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेडिकल एडवाइजर एवं राजयोग ट्रेनर ब्रह्माकुमार डॉ. सचिन परब मुंबई, स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बी के सुनंदा दीदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्राता महेश, जिला तंबाकू नियंत्रण अधिकारी डॉ. शंकरप्पा बोम्मा, कर्नाटक स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाई एसोसिएशन के अध्यक्ष भ्राता राजेंद्र गंदगे, स्काउट एंड गाइड के जिला संयोजक भ्राता चालकापूरे, एनसीसी के अधिकारी प्रो.विट्ठल रेड्डी, शहीन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन भ्राता डॉ. अब्दुल कादिर, वंदे मातरम पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सिस्टर रत्ना पाटिल आदि गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 इस अवसर पर पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मेडिकल एडवाइजर एवं राजयोग ट्रेनर डॉ. सचिन परब (मुंबई) ने राजयोग मेडिटेशन को नशा मुक्ति का उत्तम टूल बताया। आगे उन्होंने नशा मुक्ति अभियान शुरू करने पर पदाधिकारियों को बधाई दी और हिम्मत से आगे बढ़ने की सलाह दी। उन्होंने कहा आज युवा शक्ति को नशे के ट्रैप में फंसाया जा रहा है, एक ऐसा नेटवर्क भारत में इसके लिए काम कर रहा है जो अपने बिजनेस को तेजी बढाने के लिए युवा शक्ति को टारगेट कर रहा है, बर्बाद कर रहा है। आज का युवक कल का भविष्य है। उसी को नशीले पदार्थों के जाल में फंसाया जा रहा है। ऐसी एक विनाशकारी इंडस्ट्री, एक नेटवर्क देश के अंदर कार्य कर रहा है। आज भारत में प्रतिदिन 13000 लोग नशे के कारण मरते हैं 18 साल से भी कम आयु के बच्चो की संख्या में बढ़ रही है। युवकों की संख्या बहुत ज्यादा है। सरकार और राजनीतिक विशेषज्ञ नशे की रोकथाम के लिए कई परियोजनाओं का आगाज कर रहे हैं परंतु इंप्लीमेंटेशन शून्य के बराबर है। हमें सरकार के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की मदद से, सरकारी सुविधाओं को इस्तेमाल करते हुए युवा शक्ति को बचाने में प्रयासरत रहना है।  अंत में उन्होंने सभी को नशा मुक्ती के लिए प्रतिज्ञा कराई।

भ्राता राजेंद्र  गंदगे ने सभी का स्वागत किया।

भ्राता डॉ अब्दुल कादिर ने व्यसन मुक्ति के लिए विगत वर्षों में किए प्रयासों के बारे में जानकारी दी , ब्रह्माकुमारीज के मुख्यालय माउंट आबू का अपना अनुभव साझा किया, तथा ब्रह्माकुमारीज द्वारा की जा रही सेवाओं की सराहना की। अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।

राजयोगी बीके सुनंदा दीदी ने अभियान की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी और  इस अभियान को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए हर सदस्य को स्वयं नशे से दूर रहने का प्रण कर इस आंदोलन में सम्मिलित होने का आह्वान किया।

अन्य अतिथियों ने भी इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश जी ने नशा मुक्ति के लिए हर संभव कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिला तंबाकू नियंत्रण अधिकारी डॉ  शंकरप्पा बोम्मा ने भी इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दी तथा प्रशासनिक तौर पर चल रहे हैं कार्यक्रमों की जानकारी दी।
भ्राता डॉ भरशेटी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.