World No Tobacco Day 31, May 2019 – Ujjain

नषा मुक्ति सिर्फ स्वास्थ नहीं ,स्वच्छता में भी सहयोग करती है।

उज्जैन।नषा मुक्ति से सिर्फ स्वस्थ नहीं रहते साथ में स्वंय की, समाज की, देष की स्वच्छता में भी सहयोग करता है। रेल्वे परिसर की स्वच्छता में भी आप सहयोगी बन सकते है उक्त विचार 31 मई 1⁄4अन्तर्राष्टींय तम्बाकू निषेध दिवस 1⁄2 के उपलक्ष पर रेल्वे स्टेशन परिसर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विष्व विद्यालय संस्था द्वारा आयोजित नषा मुक्ति चित्र प्रदर्षनी में रेल्वे आर.पी.एफ कीsub inspector MRS. SMITA SOMKUMAWAR ने कहे। संस्था रेल्वे स्टेशन एवं सिविल हॅास्पिटल परिसर में नषा मुक्ति चित्र प्रदर्षनी लगाई्र गई। जिसमें अनेक लोगों को नषे से होने वाले मानसिक एवं शारीरिक नुकसान के बारे में बताया गया और राजयोग के माध्यम से कैसे नषा मुक्त बनें यह विभिन्न चित्रों के द्वारा समझाया गया। इस अवसर पर कई लोगों ने तम्बाकू, व्यसन, नषे को त्यागा और जीवन भर न करने का दृढ संकल्प भी किया। रेल्वे स्टेशन पर ब्रह्माकुमारी मंजु बहन और sub inspector MRS. SMITA SOMKUMAWAR विनय कुमार बढ़े ने दीप प्रज्वलित कर चित्र प्रदर्षनी का उद्धाटन किया। सिविल हॉसपटिल में चित्र प्रदर्षनी का उद्धाटन R.M.O. डॉ.घनष्यामदास,ब्रह्माकुमारी मंजु बहन, ब्रह्माकुमारी वंदिता बहन ने दीप प्रज्वलन से किया । R.M.O. ने आयोजित चित्र प्रदर्षनी से संस्था को धन्यवाद देते हुये ब्रह्माकुमारी संस्था मेरा भारत, व्यसन मुक्त भारत के लक्ष्य को लेकर नषामुक्ति की दिषा मे जो अनेक प्रोगाम कर रही है यह निष्चित रूप से सराहनीय है। आपके और हमारे प्रयासों द्वारा हम सभी मिलकर देष को व्यसन मुक्त बना सकेगे । इस प्रदर्षनी का लाभ हॉस्पिटल के अनेक मरीजों ने भी लिया।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.