31 मई धूम्रपान निषेध दिवस कार्यक्रम, बहल (हरियाणा)

बहल , 31 मई शुक्रवार
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर 31 मई को बहल के बस स्टैंड पर एक नशा मुक्ति प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहल शाखा के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित हुआ । यह जानकारी देते हुए ब्रह्माकुमारीज बहल शाखा की संचालिका बीके शकुंतला ने बताया कि भारत में नशे की समस्या गंभीर तम समस्याओं में से एक है । हम कितना भी विज्ञान, तकनीकी ,शिक्षा और अन्य भौतिक क्षेत्रों में उन्नति कर ले जब तक नशे की समस्या पर काबू नहीं पाएंगे तब तक भारत विकास की गति में आगे नहीं बढ़ सकता । आगे उन्होंने बताया कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि देश के 90% नशा करने वाले वे लोग हैं जो 25 वर्ष की आयु से कम उम्र के हैं । प्रतिदिन अकेले भारत में 3000 मौतें केवल नशे से उत्पन्न न बीमारियों से हो रही है समग्र विश्व में 1 साल में 70 लाख लोग केवल नशे के कारण काल के गाल में चले जाते हैं । यदि बच्चों को स्कूली स्तर पर ही शिक्षित किया जाए और माता-पिता और अभिभावक अपने बच्चों को पूरा समय दे  और उनके सामने  उदाहरण बन कर रहे तो बच्चों को कुसंग से बचाया जा सकता है । नशे से मुक्त होने के लिए आध्यात्मिक शिक्षा और मेडिटेशन यानी ध्यान बहुत ही कारगर सिद्ध हुआ है । ध्यान वह पद्धति है जिससे बच्चों के अंदर किसी भी स्थिति से निपटने की , सहन करने की क्षमता और विल पावर बढ़ती है । बीके पूनम ने बताया कि तंबाकू के धुवेे में विद्यमान निकोटिन दुनिया के जहरीले तत्वों में से एक है । तंबाकू का धुआं फेफड़ों को,  लीवर को डैमेज्ड करता है परिणाम स्वरूप जीभ व होठों का कैंसर हो सकता है।  प्रदर्शनी का उद्घाटन बहल के मार्केट कमेटी के चेयरमैन सुशील केडिया ने किया ।अपने उद्घाटन संबोधन में चेयरमैन ने कहा नशा मुक्ति के विभिन्न कार्यक्रमों और जनजागृति के द्वारा ही इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है ।इस अवसर पर युवाओं से एक प्रतिज्ञा पत्र भी भराया गया कि हम कभी नशा नही करेंगे और यदि नहीं पीते हैं तो कम से कम एक व्यक्ति को नशे से मुक्त अवश्य करेंगे । बस स्टैंड पर यात्रियों को नशे से अवेयर करने के साथ-साथ शीतल जल भी पिलाया गया और प्रसाद भी खिलाया गया और साहित्य भी वितरित किया गया । कार्यक्रम में डॉ वीरेंद्र श्योराण ,परोपकारी सभा से प्रियंका पाजू , दर्शना सिरसी ,स्वास्थ्य निरीक्षक अनूप सिंह ,बहल युवा एकता मंडल की  टीम और योगेश शर्मा उपस्थित थे । कार्यक्रम का लगभग 300 यात्रियों ने लाभ उठाया।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.