स्वास्थ्य सुरक्षा और जीवन मूल्य- एक आध्यात्मिक पहल

ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा डॉक्टर्स के लिए किया गया वैल्यूज इन हेल्थ केयर कार्यक्रम  

हमें अपने जीवन में मूल्यों का समावेश करना बहुत जरूरी है इसके लिए हमें सबके साथ साथ स्वयं को भी जानने के लिए थोड़ा समय देना चाहिए क्योंकि हम जिस प्रोफेशन में हैं उसके लिए हमारे माइंड का रिलैक्स होना बहुत आवश्यक है हम सभी हेल्थ केयर करने वाले हैं तो उसके लिए मुझे अपने अंदर  प्रेम, करुणा, उदारता, और अपनेपन की भावना जैसे मूल्यों को लाना होगा और यह मूल्य हमारे जीवन में आध्यात्मिकता के माध्यम से ही आ सकते हैं।


 उक्त उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय किशोर सागर द्वारा आई एम ए डॉक्टर्स के लिए VIHASA (Values in Healthcare A Spiritual Approach) आयोजन के दौरान नवजीवन हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ. ब्रजेश सिंघल जी द्वारा व्यक्त किए गए। 


कार्यक्रम की शुरुआत में छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी शैलजा बहन जी द्वारा सभी अतिथियों का तिलक, अंग वस्त्र, वैज द्वारा सम्मान किया गया और सभी ने मिलकर दीप प्रज्वलन किया।


इस कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ विजय पथोरिया ,सुनीता  पथोरिया, डॉ आर एस चौहान, डॉ अनुराधा चौहान, डॉ सुभाष चौबे, डॉ शकुंतला चौबे, डॉ संगीता चौबे, डॉ एस के चौरसिया, डॉ लता चौरसिया, डॉ एस एस बुंदेला, डॉ के के चतुर्वेदी, डॉ एल सी चौरसिया, डॉ एसके दीक्षित, डॉ आर. एस. त्रिपाठी, डॉ श्याम चौरसिया, डॉ विजय शर्मा, डॉ एचपी अग्रवाल,डॉ व्हीके गुप्ता, डॉ गीता चौरसिया, डॉ रचना चौरसिया,  डॉ विशाल श्रीवास्तव, डॉ मनोज चौधरी, डॉ ऋषि द्विवेदी,  डॉ अरविंद सिंह, डॉ श्वेता गर्ग,  नौगांव से डॉ बी के मिश्रा, डॉ महेश पहारिया उपस्थित रहे । यह कार्यक्रम डॉ ब्रजेश सिंघल जी एवं डॉ बी.के. हिना के नेतृत्व में किया गया। डॉ हिना द्वारा अनेक प्रकार की एक्टिविटीज कराई गई और वैल्यूज  से संबंधित डॉक्टर्स से विचार विमर्श किया गया जिसमें सभी ने अपनी सहभागिता दिखाई। सभी ने अपने अपने पसंदीदा गीत एवं कविताओं का भी गायन किया और उनकी कविताओं में मुख्य वैल्यू क्या थी वह भी बताई।  डॉक्टर्स द्वारा अपने लिए दिया गया यह 2 घंटे का समय सभी के लिए एक अमूल्य क्षण बन गया सभी ने कहा कि हम लोग आपस में मीटिंग्स में मिलते तो हैं लेकिन आपसी बातचीत नहीं हो पाती लेकिन आज यहां आकर हम बहुत दिनों बाद स्वयं से और एक दूसरे से रूबरू हो रहे हैं। ब्रम्हाकुमारी माधुरी बहन जी के द्वारा गहन राजयोग अनुभूति कराई गई।कार्यक्रम के अंत में सभी ने ब्रह्माभोजन स्वीकार किया तत्पश्चात सभी को ईश्वरीय स्लोगन भेंट स्वरूप प्रदान किए गए।


इसी तारतम्य में ब्रह्माकुमारीज़ किशोर सागर में प्रातः 10:00 बजे से एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नवजीवन हॉस्पिटल ग्वालियर से यूरोलॉजिस्ट बृजेश सिंघल, गैस्ट्रोलॉजिस्ट अमित थावरानी, श्वांस व छाती रोग विशेषज्ञ डॉ सागर श्रीवास्तव का आगमन हुआ।


 इस स्वास्थ्य शिविर में बड़ामलहरा ,गढ़ी मलहरा ,महाराजपुर, बिजावर एवं छतरपुर के लगभग 650 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। यह शिविर दोपहर 3:00 बजे तक चला।

प्रोग्राम की वीडियो प्राप्त करने के लिए इस लिंक से जुड़े
https://drive.google.com/drive/folders/1JerVlY1unF-aKeFMEUFw9lhvM04qo5k-?usp=sharing

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.