नशामुक्त भारत अभियान की राष्ट्रीय लांचिंग करेंगे गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल


– ब्रह्माकुमारी संस्थान ने केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के साथ किया एमओयू साइन, देशभर में चलाया जाएगा नशामुक्ति अभियान
आबू रोड/राजस्थान। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल रविवार को ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस दौरान वह ब्रह्माकुमारी एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा संयुक्त रूप से देशभर में चलाए जा रहे नशामुक्ति भारत अभियान की राष्ट्रीय लांचिंग करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद 12 बजे अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।
कार्यकारी सचिव डॉ. बीके मृत्युंजय भाई ने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल रविवार सुबह 10.50 बजे मानपुर हवाई पट्टी पहुंचेंगे, जहां से वह सड़क मार्ग द्वारा शांतिवन परिसर पहुंचेंगे। यहां डायमंड हॉल में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन के साथ राष्ट्रीय अभियान नशामुक्त भारत की लांचिंग करेंगे। इस दौरान मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी दीदी, मेडिकल विंग के कार्यकारी सचिव डॉ. बीके बनारसी लाल भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
भारत को संपूर्ण नशामुक्त बनाना ही उद्देश्य-
डॉ. बनारसी लाल ने बताया कि संस्थान पिछले 86 वर्षों से नशामुक्ति के लिए कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने में जुटा हुआ है। वहीं मेडिकल विंग की ओर से पिछले 35 साल से निरंतर नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इनसे जुड़कर लाखों लोगों ने पूरी तरह से नशा छोड़ दिया है। संस्थान का मकसद है कि संपूर्ण भारत नशामुक्त, स्वस्थ भारत बने।